शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय ने एक्स पर पोस्ट किया है कि जनमत चुरानेवोले को देश और जनता कभी माफ नहीं करेगी। देखते रहो, आगे क्या होता है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग पर वोटों में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ हि मतदान केंद्र का सीसीटीवी फुटेज साझा करने की मांग की है।
महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार बालासाहेब थोरात ने एक इंटरव्यु के दौरान EVM को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया है। EVM में गड़बड़ी का आरोप भी किया है।
प्रियंका चतुर्वेदी (फोटो सोर्स -मीडिया गैलरी)
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने महायुति पर कटाक्ष किया है कि हम 2014 से यह देख रहे हैं। वे यहां बड़े-बड़े भाषण देते हैं, लेकिन वे सभी वहां मुजरा करते हैं। निर्णय वहां बैठे दो सुल्तान करेंगे।
भाजप सांसद अरुण गोविल ने संजय राउत को प्रत्युत्तर देते हुए कहा है कि जब उद्धव ठाकरे, संजय राउत सत्ता में थे तब उन्होने क्या किया पहले वो देखे।