दिल्ली एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: भारत पाक के तनाव के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी दिल्ली एयरपोर्ट में यात्रियों की आवाजाही को बाधित कर दिया गया था। हालांकि पाकिस्तान के पीछे हटने के बाद शनिवार की सुबह से ही नॉर्मल ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है। साथ ही यात्रियों के लिए कुछ एडवाइजरी भी जारी की गई है।
इस एडवाइजरी में कहा गया है कि वर्तमान समय में दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेटिंग एक्टिविटीज को सामान्य कर दिया है। एविएशन सेक्टर की बदलती परिस्थितियों सहित सिक्योरिटीज के कारण कई फ्लाइट्स पर इसका असर अभी भी देखा जा सकता है।
Delhi Airport operations issues travel advisory. pic.twitter.com/jcbrqmHyh7
— ANI (@ANI) May 10, 2025
एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेटिंग एक्टिविटीज फिलहाल सामान्य है। हालांकि, एविएशन सेक्टर की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के अनुसार सिक्योरिटी उपायों में बढ़त के कारण, कुछ फ्लाइट्स के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सिक्योरिटी चेक प्वाइंट पर प्रोसेस का समय लंबा हो सकता है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एएआई और संबंधित एविएशन अथॉरिटी ने नोटम जारी किया है। इसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 एयरपोर्ट्स को सभी सीविल फ्लाइट संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया गया है। इन एयरपोर्ट्स में भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, हलवारा, हिंडन और जम्मू और जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर) और लेह शामिल हैं। साथ ही, शिमला, श्रीनगर, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, थोइस और उत्तरलाई को भी बंद कर दिया गया है।
एयरलाइंस ने पैसेंजर्स से अनुरोध किया है कि वे डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए अपनी यात्रा से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। इसका उद्देश्य ये है कि कड़े सिक्योरिटी चेक्स के कारण यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
Google Cloud के लिए भारत है सबसे बेस्ट, एमडी बेदी ने कही ये बड़ी बात
एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के समय से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें।
अपने बैग की पैकिंग से जुड़े रूल्स को फॉलो करें।
सिक्योरिटी स्टाफ और एयरलाइंस कर्मचारियों के निर्देशों का पूरा सहयोग करें।
अपनी फ्लाइट की करेंट अपडेट ऑनलाइन चेक करते रहें ताकि किसी भी चेंजेंस की जानकारी मिल सके।