पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की पीएम मोदी ने मॉनिटरिंग (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर चल रहे आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की ओर से बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में ताबड़तोड़ हमला करके पहलगाम का बदला लिया है।
भारतीय मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारतीय सेना, वायु सेना और नौ सेना की संयुक्त कार्रवाई में भारत ने उन सभी आतंकी ठिकानों को खत्म करने की कोशिश की है, जहां से हमलों की साजिश रची जा रही थी और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना ने लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं।
Jaish stronghold in Bhawalpur targeted in India missile strike, Pakistan confirms 24 impacts
Read @ANI story | https://t.co/0eRuzzs4D5#Bhawalpur #Pakistan #OpSindoor pic.twitter.com/jG35UVzLaZ
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2025
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने हमला करके 24 मिसाइलें दागी हैं।
वहीं मीडिया सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी और अजित डोभाल ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे। पीएम मोदी एयर स्ट्राइक की पल-पल की जानकारी ले रहे थे। साथ ही एनएसए अजित डोभाल भी इसकी जानकारी ले रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार Operation Sindoor से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
#WATCH | Pinpoint precision targeting by Indian armed forces on Pakistani positions near LoC (exact location not being disclosed)#OperationSindoor pic.twitter.com/eLWGnSluEY
— ANI (@ANI) May 6, 2025
जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के कई ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे को भी तबाह किया गया है।
भारतीय सेना ने कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई केन्द्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।”
सेना के बयान में कहा गया है कि ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।