जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात और राजस्थान में आज मॉक ड्रिल (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली: ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार यानी आज देश के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान ब्लैकआउट और सायरन बजाकर मॉक ड्रिल की जाएगी। जम्मू जिला प्रशासन ने बताया कि आज रात 8 बजे से लेकर 8:15 तक ये मॉकड्रिल होगा। इस दौरान सभी लाइटें बंद रखनी होंगी। खिड़कियों पर भी परदे डालने होंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो इसको लेकर घबराएं नहीं।
बता दें कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षा अभ्यास करने का फैसला किया है जिसमें दुश्मन के विमानों, ड्रोन, मिसाइल हमलों का सामना करने का अभ्यास किया जाएगा।
अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड महानिदेशालय ने एक संदेश में बताया कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में संचालित किया जाएगा। इससे पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने से कुछ घंटे पहले सरकार ने देश भर में पहला नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया था।
खबरों के अनुसार, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया है कि वो सभी स्थानीय प्रशासन और पक्षकारों को शामिल करते हुए अभ्यास की योजना बनाएं और बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से उसका आयोजन करें। आदेश में कहा गया,‘‘ स्थानीय प्रशासन के हितधारक और एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवी, विभिन्न सेवाओं का संचालन करेंगे और दुश्मन के विमानों, ड्रोनों और मिसाइल हमलों की स्थिति में नागरिक सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन में नागरिक प्रशासन की सहायता करेंगे।”
BSF ने पाक की 118 चौकियां ध्वस्त कीं, गृह मंत्री शाह बोले- जख्म भरने में वर्षों लगेंगे
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत सरकार ने ब्रह्मोस को लेकर 5 बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है।