किसान नेता राकेश टिकैत
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बछिया पालने पर सियासत की गलियारे में आंच पहुंच गई है। किसान आंदोलन से जुड़े नेता राकेश टिकैत ने अब इस पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की आलोचना की। कहा कि जो छुट्टा खुले पशु सड़क पर घूम रहे हैं उनको भी देख लें।
टिकैत ने तंज कसते हुए आगे कहा कि जिस गाय और गंगा के नाम पर ये सरकार में आए हैं, जरा उनके भी हालात देख लें। सौ-डेढ़ सौ रुपये में उनके लिए भूंसा यानी चारा आ जाएगा। वो भी नहीं आता। वो भी कागजों में ही आ रहा है।
ये भी पढ़ें:-PM Modi Jharkhand Visit: खराब मौसम की वजह से PM मोदी का बदला प्लान, टाटानगर स्टेशन और रोड शो का कार्यक्रम स्थगित
गोशालाओं पर राकेश टिकैत ने कहा कि गोशालाएं एक किस्म से जेल हैं। कुछ जगहों पर ही वे सही से चल रही हैं। लेकिन अधिकतर जगहों पर वो जेल है और वहां जानवरों की मौत हो रही है। बता दें कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में एक वीडियो और कुछ तस्वीरें अपलोड की थीं। इनमें वे एक बछिया के साथ नजर आ रहे थे, जिसका नाम उन्होंने दीपज्योति रखा है।
VIDEO | “He should also look after the stray animals on streets. He should care about the cows, in name of whom he came into power. The ‘Gau shala’ is kind of jails to them. They are dying there,” says Bhartiya Kisan Union leader Rakesh Tikait on PM Modi welcoming a calf to his… pic.twitter.com/SYd8SCkB2a — Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2024
पीएम मोदी ने शेयर की है वीडियो
PM मोदी की ओर से शेयर किए गए 42 सेकेंड के वीडियो में उनके सरकारी आवास में यह नई मेहमान अठखेलियां करते दिखी, जिसे प्रधानमंत्री भी बड़े लाड-प्यार करते और गोद में लेकर पुचकारते दिखे। वीडियो में प्रधानमंत्री बछिया को दुलारते और उसे गोद में लेकर PM आवास में टहलते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भगवान के मंदिर के सामने इस प्यारी से बछिया का अभिषेक भी किया। बछिया भी आराम से प्रधानमंत्री के साथ सोफे पर बड़े ही प्यार से बैठी हुई नजर आ रही है।
A new member at 7, Lok Kalyan Marg! Deepjyoti is truly adorable. pic.twitter.com/vBqPYCbbw4 — Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
ये भी पढ़ें:-मेरठ हादसा : अब तक 10 की मौत, जानें क्यों भरभराकर गिरा मकान
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट के अपने X हेंडल पर वीडियो क्लिप के साथ PM मोदी ने लिखा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है। हालांकि पीएम मोदी की इस वीडियो क्लिप के वायरल होते ही सियासी खेमें में हलचल हो गई। अब पीएम मोदी पर आलोचनात्मक टिप्प्णी की जा रही है।