Photo:Twitter/@Km2912
नई दिल्ली: पिछले साल बंपर बुकिंग लेने के बाद ओला (Ola) ने अपने ई-स्कूटर्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। हाल ही में एक ई-स्कूटर (Ola E-Scooters) की डिलीवरी गुजरात (Gujarat) में भी की गई जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रही है। क्यूंकि स्कूटर की डिलीवरी शख्स को एक खास मौके पर की गई। जिस वक्त स्कूटर की डिलीवरी हुई उसी दिन बुकिंग करने वाले शख्स की शादी (Marriage) थी। तस्वीर वायरल होने के बाद ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल (Ola Co-Founder Bhavish Aggarwal) ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, गुजरात के रहनेवाले किशन पटेल नाम के शख्स ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि, इस 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे पर डिलीवरी के लिए धन्यवाद..यह मेरी शादी का दिन था.. इसे मेरे पिता के लिए खरीदा था। अब वह ईंधन की कीमत में संकोच किए बिना कहीं भी जा सकता है और जानकारी के अनुसार पाटन में मैं इसे लेने वाला प्रथम शख्स हूँ।
Finally became part of revolutionary ola thank you for the delivery on this 14th feb valentines days.. it was my marriage day .. Bought it for my father. now he can go anywhere without being hesitate of fuel price.. and As per information 1st in Patan. @OlaElectric @bhash pic.twitter.com/TF4ObtDhTX
— PATEL KISHAN (@Km2912) February 16, 2022
पटेल के ट्वीट को लेकर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में सवाल पूछा कि, क्या बारात हाइपर मोड में गई?
Did the baaraat go in hyper mode ????? https://t.co/3bGqILxdGP
— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 16, 2022
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल ओला उसके एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (S1 Electric Scooter) की बिक्री दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपये को पार कर गई थी। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल्स के लिए बुकिंग खोली थी जिसमें देशभर में रिकॉर्ड बुकिंग हुईं थीं।