NSA डोभाल का पाकिस्तानी आतंकवाद पर बड़ा बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
Ajit Doval on Pakistan Proxy War: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने भारत की आंतरिक सुरक्षा पर एक बड़ा और अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश ने आतंकवाद पर ऐतिहासिक काबू पाया है। डोभाल ने तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि 2013 के बाद से देश के अंदर कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को छोड़कर, जिसे पाकिस्तान ‘प्रॉक्सी वार का थिएटर’ बनाए हुए है, पूरे देश में आतंकी वारदातों के न होने की बात कही।
एनएसए डोभाल ने कहा, “मैं पिछले दस साल का कैप्सूल लेता हूं, फैक्ट्स हैं।” उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2005 को एक बड़ी घटना हुई थी, लेकिन 2013 में देश के अंदर आखिरी बम धमाका हुआ। उन्होंने माना कि इसके बाद भी कई प्रयास जरूर हुए, कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया और विस्फोटक भी मिले। लेकिन, हमारी सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता ने इन सभी आतंकी योजनाओं को सफल नहीं होने दिया।
आतंकवाद के साथ-साथ एनएसए डोभाल ने देश में वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद) पर भी बात की। उन्होंने 2014 से तुलना करते हुए बताया कि अब नक्सलवाद केवल 11% क्षेत्रों तक ही सिमट कर रह गया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के अधिकांश जिले, जिन्हें पहले खतरनाक “रेड जोन” कहा जाता था, अब उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित घोषित किया जा चुका है।
NSA डोभाल ने पाकिस्तान की प्रॉक्सी युद्ध नीति (किसी के पीछे या छिपे हुए तरीके से युद्ध नीति) पर बोलते हुए स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से छिपी लड़ाई लड़ी जाती रही है। लेकिन, भारत के सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते वहां भी आतंकी नेटवर्क को लगातार निष्क्रिय किया गया है। उन्होंने भारत की नई सुरक्षा नीति की दिशा पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल, वे इस धरती के भांजे…’ रजत जयंती महोत्सव में पहुंचे PM मोदी
उन्होंने कहा, “अब हम केवल सुरक्षा उपायों तक नहीं रुकते, बल्कि यह सुनिश्चित करते हैं कि हर भारतीय खुद को सुरक्षित महसूस करे, चाहे खतरा आंतरिक हो या बाहरी।” NSA अजीत डोभाल ने स्पष्ट किया कि भारत ने अब ऐसा डर कायम किया है कि हर दुश्मन यह जानता है कि भारत अपने हितों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सरकारी नीतियों की सफलता नहीं, बल्कि भाग्य और जनता के सहयोग का भी परिणाम है।