यूपीआई के माध्यम से पेमेंट। इमेज सोर्स- एआई।
UPI Payment Without Internet: देश में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के माध्यम से पैसों का लेन-देन बेहद आसान हो गया है। वर्तमान में अधिकतर लोग नकद पैसे रखने के बजाय मोबाइल की मदद से यूपीआई के जरिये पेमेंट करना पसंद करते हैं। हालांकि, नेटवर्क समस्या या बैंक सर्वर डाउन होने के चलते कभी-कभी UPI ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है क्या इंटरनेट के बिना UPI से पैसे भेजे जा सकते हैं? इसका जवाब है हां। आप बिना इंटरनेट के भी असंरचित सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) सेवा की मदद से ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट यानी ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके बाद बैंक की एप या वेबसाइट से यूपीआई पिन सेट कर लें। एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आसानी से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
इस सेवा के जरिये अधिकतम 5,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। प्रति ट्रांजैक्शन 0.50 रुपये का मामूली शुल्क लिया जाता है। यूपीआई की यह सुविधा 24×7 काम करता है। इतना ही नहीं छुट्टियों में भी काम करती है। सभी मोबाइल नेटवर्क और हैंडसेट्स पर सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: अब बिना बैलेंस के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए BHIM UPI का नया फीचर
फिलहाल देश में 49 करोड़ से अधिक यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। इनमें 6.5 करोड़ से अधिक व्यापारी हैं। बता दें, ये आंकड़े जून 2024 के हैं। इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक आंकड़े के मुताबिक पूरे भारत में हर महीने यूपीआई के माध्यम से 23.49 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन होता है। वहीं, लेन-देन की संख्या की बात करें तो यह 53 करोड़ से अधिक है।