नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरेगा विमान, वाटर कैनन से सलामी दी जाएगी
नोएडा: नोएडा के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। ढाई दशक की कोशिश तथा इंतजार के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार से विमानों का ट्रायल शुरू होगा। बता दें कि सोमवार को जेवर एयरपोर्ट पर पहली बार विमान उतरेगा। यह ट्रायल सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान एयरपोर्ट पर विमान की पहली बार सफल लैंडिंग होगी तथा उसके कुछ देर के बाद विमान यहां से टेक ऑफ भी करेगा। इस बड़ी उपलब्धि पर पहले रनवे को वाटर कैनन से सलामी देने का इंतजाम भी किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी के विमानों की लैंडिंग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की जाएगी। लैंडिंग से ठीक पहले विमान डेढ़ से दो घंटे तक हवा में रहेगा और इस ट्रायल के दौरान मिली जानकारी को विश्लेषण के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशक को सौंपा जाएगा।
एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ान शुरू करने की योजना है। इसके लिए हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और डीजीसीए दोनों से प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है। इन प्रमाणीकरण के लिए समयसीमा भी निर्धारित की गई है। इस ट्रायल के बाद इनकी जांच की जाएगी।
देश की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गौतमबुद्ध नगर जिले में है। एयरपोर्ट के चालू होने से एयरपोर्ट के पास प्रॉपर्टी की मांग में बढ़ोतरी के रूप में भी असर देखा जा सकता है। ट्रायल 15 दिसंबर 2024 तक चलेगा और ट्रायल के तहत एयरपोर्ट की सुविधाओं, सुरक्षा तथा संचालन का परीक्षण किया जाएगा।
26 नवंबर, 2021 को पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। खबरों के अनुसार, अप्रैल 2025 से नोएडा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले साल अप्रैल महीने से यहां उड़ानें शुरू किए जाने की संभावना है।