नितिन नबीन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Nitin Nabin Nomination: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन ने नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह मौजूद रहे। ऐसे में बीजेपी 20 जनवरी, 2026 को मंगलवार को अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सोमवार को दोपहर 3 बजे के करीब नितिन नबीन ने नामांकन दाखिल किया है। कैंडिडेट्स की स्क्रूटनी के बाद शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच अपना नॉमिनेशन वापस लेने की इजाजत होगी। इसके बाद शाम 6:30 बजे बीजेपी के नेशनल इलेक्शन ऑफिसर नामांकन प्रक्रिया और चुनाव के बारे में एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस पार्टी हेडक्वार्टर में हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नितिन नबीन के प्रस्तावक बने। इसके साथ ही पार्टी मुख्यालय में तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपना अपना सपोर्ट लेटर भी जमा किया है।
#WATCH | Delhi: The nomination process for the post of BJP National President has begun at the party headquarters in the presence of Defence Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah, Union Ministers JP Nadda, Nitin Gadkari, and other senior leaders. BJP national working… pic.twitter.com/VpNTfcKL6M — ANI (@ANI) January 19, 2026
नितिन नबीन के नामांकन के लिए तमाम भाजपा शासित राज्यों के सीएम दिल्ली पहुंच गए हैं। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को भी दिल्ली में देखा गया। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की मौजूदगी भी दिखाई दी। सभी ने नितिन नबीन के सपोर्ट में लेटर जमा किया है।
मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार नॉमिनेशन फाइल करने के बाद पूर्ण जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य टॉप नेताओं के समर्थन से, नितिन नबीन के बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: कैसे होता है भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव? कौन बन सकता है उम्मीदवार? प्रक्रिया और पूरा नियम जान लें
भाजपा अध्यश्र पद के लिए नितिन नबीन के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया है। इस लिहाज से देखें तो नितिन नबीन का निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय है। मंगलवार को औपचारिक ऐलान के बाद वह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन जाएंगे।
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों वाले इलेक्टोरल कॉलेज नए अध्यक्ष को फाइनल करेगा। पार्टी संविधान के अनुसार, एक उम्मीदवार को किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित किया जाना चाहिए और उसके पास कम से कम 15 साल की पार्टी सदस्यता होनी चाहिए।