
File Photo
नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवाद की साजिश के एक मामले में शनिवार को जम्मू कश्मीर और राजस्थान में कई स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अब तक 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम और गांदेरबल तथा राजस्थान के जोधपुर जिले में आठ स्थानों पर तलाशी ली गई। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज की गई तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त किए गए हैं।”
Terrorism conspiracy case: NIA conducts raids at 8 locations in J-K, Rajasthan Read @ANI Story | https://t.co/VNYQ0REWDR#NIA #Terrorism #JammuKashmir pic.twitter.com/CcC0WuASdT — ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2022
प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) और अल बद्र तथा उनके सहयोगी संगठनों द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) से जुड़े लोगों द्वारा जम्मू कश्मीर और नयी दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। (एजेंसी)






