मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह का बड़ा गिफ्ट , फोटो (सो. सोशल मीडिया)
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार 75 नई योजनाओं की शुरुआत करेगी। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पखवाड़े की शुरुआत इसी मौके पर होगी। कर्तव्य पथ पर सुबह “थैंक यू मोदी जी” कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर, प्रदर्शनी और सेवा संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इंडिया गेट के पास लगने वाले इस शिविर का लक्ष्य 1,000 यूनिट रक्त एकत्रित करना है।
दिल्ली में आयोजित होने वाली यह प्रदर्शनी मोदी सरकार की विकास पहलों पर केंद्रित होगी। इसमें सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इन्हीं योजनाओं में से एक दिल्ली सरकार की वह पहल है, जिसके तहत दिव्यांगजनों को हर महीने 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का मकसद दिव्यांग व्यक्तियों और उनके परिवारों को आर्थिक व सामाजिक कठिनाइयों से उबरने में मदद करना है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर कहा कि ‘सेवा पखवाड़ा’ राजधानी को सचमुच “विकसित दिल्ली” बनाने की दिशा में अहम पहल है। उनके अनुसार, इस अवधि में करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। गुप्ता ने बताया कि वह भाजपा के सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि दिल्ली के हर नागरिक को इस महाअभियान से जोड़कर उसका हिस्सा बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को दिल्लीवासियों के लिए कई नई योजनाओं और सुविधाओं की शुरुआत होगी। इस दिन राजधानी के गुरु गोविंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर और श्री दादा देव अस्पतालों में नए ब्लॉकों का उद्घाटन किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50,000 नई पेंशन योजनाएं शुरू होंगी, वहीं बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनें मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
दिल्ली पुलिस को 75 आधुनिक ड्रोन मिलेंगे, जबकि विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को प्रतिमाह ₹6,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार 10 विशेष संसाधन केंद्र भी खोलेगी। इसके अलावा, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन और 24 फायर क्विक रिस्पांस वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- PM Modi @75: बच्चों की कलम रचेगी इतिहास, PM मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होगा ड्रॉइंग कंपटीशन कार्यक्रम
तिमारपुर में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया जाएगा और पश्चिम विहार के BG-6 क्षेत्र में सावित्री बाई फुले वृद्धाश्रम तैयार किया जाएगा, जिसमें 96 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था होगी। साथ ही, राजधानी में 2 नए वेस्ट टू एनर्जी (WTE) प्लांट का शिलान्यास भी किया जाएगा।