प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
NDA Meeting: बीजेपी ने 17 अगस्त को अपने संसदीय बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक बीजेपी के सर्वोच्च संगठनात्मक निकाय, संसदीय बोर्ड की ओर बुलाई गई है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
बैठक का आयोजन बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में शाम 6 बजे किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मंथन होगा और नामांकन की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। एनडीए की योजना है कि 21 अगस्त को अपने उम्मीदवार का नामांकन दाखिल किया जाए।
बीजेपी ने एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी इस बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है, जिससे एकजुटता और गठबंधन की मजबूती का संदेश दिया जा सके। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा मिलकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार का अंतिम चयन करेंगे। यह बयान उस समय दिया गया जब संसद भवन में एनडीए नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, लल्लन सिंह, अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले जैसे प्रमुख नेता मौजूद थे।
चुनाव आयोग की ओर से जारी की अधिसूचना के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और जांच 22 अगस्त को होगी और नाम वापसी की समयसीमा 25 अगस्त तय की गई है। मतदान 9 सितंबर को संपन्न होगा।
यह बैठक पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अप्रत्याशित रूप से दिए गए इस्तीफे के बाद हो रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ा, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तुरंत स्वीकार कर लिया। विपक्ष के कुछ नेताओं, जैसे जयराम रमेश, ने इस इस्तीफे के पीछे अन्य कारण होने की आशंका जताई है।
हालांकि अब तक एनडीए की ओर से किसी उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावित चेहरों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नाम चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें: Tribute To Vajpayee: ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचे पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
उधर, विपक्षी गठबंधन INDIA भी एक साझा उम्मीदवार की तलाश में है और इसके लिए विचार-विमर्श चल रहा है। हालांकि, उनका उम्मीदवार कौन होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।