अहमदाबाद में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के साथ निकाली रैली (सौ. IANS)
In Ahmedabad Muslim Community Takes Out Rally: उत्तरप्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसमें कई लोगों के घायल हुए थे। अब गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर और बैनर के साथ एक रैली आयोजित की। इस रैली में युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों की भी भागीदारी देखी गई।
रैली की शुरुआत जमालपुर गेट से हुई और यह खमासा तक निकाली गई। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने अपने हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर लिए हुए थे। उनका उद्देश्य समुदाय में एकता और सद्भावना का संदेश देना था। रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
इस अवसर पर पुलिस भी उपस्थित रही और पूरे मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिस की सक्रिय उपस्थिति ने यह सुनिश्चित किया कि रैली के दौरान किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या तनावपूर्ण स्थिति न उत्पन्न हो। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि रैली के दौरान माहौल शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा।
इस रैली के दौरान युवक ने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ कहना या पोस्टर लगाना हमारा संवैधानिक हक है। कानपुर में जो ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर एफआईआर दर्ज की गई, वह पूरी तरह से गलत और अनुचित है। हम इस रैली के माध्यम से केवल प्रेम और सद्भावना का संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ कहने में आपत्ति क्या है?
ये भी पढ़ें : ‘I Love Muhammad’ को लेकर बरेली में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, मौलाना तौकीर नजरबंद
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम समुदाय के भीतर सामंजस्य बढ़ाने, सामाजिक सद्भाव और एकता के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। रैली के समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागी शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घर लौट गए।बता दें कि कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर का विवाद अब पूरे देश में फैल गया है। गुजरात में ही नहीं बल्कि देश के लगभग हर कोने में मुस्लिम समुदाय इस तरह की रैलियां निकाल रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)