आरोपी मुस्कान, सौरभ के परिजन, सौरभ (फोटो- सोशल मीडिया)
मेरठः Muskan Rastogi:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड की कहानी सुन हर कोई दांतो तले अंगुली दबा ले रहा है। जो भी सुन रहा है यही कह रहा है कि कैसे बेइंतहा प्यार करने वाले पति को पत्नी इतनही बेरहमी से हत्या कर सकती है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उसके 15 टुकड़े कर दिए।
फिलहाल पुलिस ने मुस्कान और उसके आरोपी प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में मुस्कान की मां का बयान आया है। उन्होंने अपनी बेटी को बदतमीज बताया है।
इस जघन्य हत्याकांड को लेकर आरोपी मुस्कान के माता-पिता से हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी ने बात की। इस दौरान पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने कहा कि जब से इन दोनों की शादी हुई है तभी से यह दोनों अपने घर से अलग रह रहे थे। जब से इनकी शादी हुई तभी से अलग रहते थे और यह अलग रेंट पर रहती थी। इनकी ससुराल में भी नहीं बनी, लेकिन इतना पता है कि सौरभ इनसे ब्लाइंड लव करता था। लड़की ही बदतमीज थी हमारी, उसी ने उनको घर से अलग करवाया।
मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ ने इसके लिए अपना घर परिवार सब छोड़ दिया था, लेकिन इसने उसके साथ धोखा किया। वहीं मुस्कान के पिता का कहना है कि इसको जीने का कोई अधिकारी नहीं है। इसको फांसी होनी चाहिए। उसकी मां आगे बताती हैं कि इसका 10 किलो वजन घट गया था। मुझे लगा कि सौरभ की याद में परेशान रहती होगी, लेकिन हमें क्या पता कि नशा करने लगी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चाकू सीधे दिल पर मारा गया, जिससे सौरभ की मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शाम को ही घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को बेडरूम में खून के धब्बे मिले। घर की तलाशी लेने पर खून से सनी एक चादर भी बरामद हुई। माना जा रहा है कि इस चादर पर सौरभ का खून लगा है।
10 साल पहले सोशल मीडिया पर सौरभ राजपूत का परिचय मास्टर कॉलोनी निवासी मुस्कान से हुआ था। दोनों में प्यार हो गया और 2016 में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। कुछ समय तक दोनों अपने परिवार के साथ रहे, लेकिन फिर आए दिन विवाद होने लगे। सौरभ ने ब्रह्मपुरी में एक मकान किराए पर ले लिया, जहां उसकी पत्नी और बेटी पीहू रहने लगी।
सौरभ ज्यादातर काम के सिलसिले में विदेश में रहता था और यहां मुस्कान का शास्त्री की कोठी अपार मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध हो गया। करीब दो साल पहले सौरभ को इसकी भनक लगी और उसने इसका विरोध किया। मामला तलाक तक पहुंच गया और सौरभ ने मुस्कान को छोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई और समझौता हो गया। मुस्कान ने इसके बाद भी अपने प्रेमी साहिल को नहीं छोड़ा।
क्राइम की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब सौरभ को फिर से अपनी पत्नी के साहिल से संबंधों की जानकारी मिली। इस तरह फिर से विवाद शुरू हो गया। मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी को था और सौरभ 24 फरवरी को लंदन से आया था। तब तक मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को खत्म करने का प्लान बना लिया था। घर में और ड्रम मंगवाए गए थे। दोनों की योजना थी कि इस ड्रम को उठाकर नहर या जंगल में फेंक दिया जाएगा।