लाइबेरिया के झंडे वाले कंटेनर जहाज MSC ELSA 3 ने कोच्चि से 38 मील दूर अपने झुके (फोटो- @ANI)
कोच्चि: अरब सागर में एक बड़ा समुद्री संकट की घटना घटित हो गई, लाइबेरिया के झंडे वाले कंटेनर जहाज MSC ELSA 3 ने कोच्चि से 38 मील दूर अपने झुकने की सूचना दी और तत्काल मदद की गुहार लगाई। यह घटना विझिनजाम बंदरगाह से रवाना होने के कुछ ही समय बाद हुई। जहाज पर सवार 24 में से 9 सदस्य पहले ही जहाज छोड़कर लाइफ राफ्ट में चले गए हैं, जबकि बाकी 15 को बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने ज़मीन, समुद्र और हवा से बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इस हादसे के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने इलाके में मौजूद जहाजों को सतर्क कर दिया है और संकटग्रस्त MSC ELSA 3 के ऊपर एयरक्राफ्ट लगातार निगरानी कर रहे हैं। तटरक्षक विमानों ने अतिरिक्त लाइफ राफ्ट भी जहाज के पास गिराए हैं, ताकि बाकी क्रू मेंबर्स की सुरक्षित निकासी की जा सके। इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी डीजी शिपिंग और तटरक्षक बल मिलकर कर रहे हैं, ताकि जानमाल की हानि और समुद्री पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके।
A Liberia-flagged container vessel, MSC ELSA 3, reported tilting of its ship soon after departing Vizhinjam port and 38 miles from Kochi, seeking urgent assistance. Indian Coast Guard is coordinating conduct of Rescue operations while maintaining ships in area and aircraft… pic.twitter.com/lWLyXynwco
— ANI (@ANI) May 24, 2025
जागरूकता से भरा बड़ा ऑपरेशन
भारतीय तटरक्षक बल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे ऑपरेशन की कमान संभाल ली है। बचाव अभियान को तीन दिशाओं से अंजाम दिया जा रहा है—समुद्री जहाज, हवाई निगरानी और आपात राहत। इस दौरान 9 लोगों को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाकी 15 के लिए राहत टीमों ने अतिरिक्त राफ्ट गिराए हैं और बचाव तेजी से जारी है।
क्या हम RSS को दान करें? खड़गे ने ED की चार्जशीट पर BJP से पूछे तीखे सवाल
जान की सुरक्षा प्राथमिकता
DG शिपिंग ने जहाज के मैनेजमेंट को तुरंत प्रभाव से बचाव सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। भारतीय तटरक्षक बल ने साफ किया है कि वे हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं ताकि न सिर्फ बाकी क्रू को बचाया जा सके बल्कि समुद्र में तेल रिसाव या किसी और प्रकार के पर्यावरणीय खतरे से भी निपटा जा सके।