सीएम मोहन केन्द्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वे सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस समारोह में अमित शाह परेड के बाद सीआरपीएफ जवानों को वीरता पुरस्कार पदक से सम्मानित करेंगे। वे ‘शहीद स्थल’ पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे। गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान वह गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।
सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1950 में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा दिया था। बताया जा रहा है कि इस साल विस्तारित समारोह के तहत 17 अप्रैल को परेड का आयोजन किया जा रहा है।
दो दिवसीय दौरे पर किन कार्यक्रमों में हिस्सा
क्या है अमित शाह का कार्यक्रम गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे। शाह 16 अप्रैल को शाम को नीमच पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह और सीएम मोहन यादव 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे सीआरपीएफ परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वह राइजिंग डे कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। 27 जुलाई 1939 को नीमच में ब्रिटिश शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे 28 दिसंबर 1949 को गृह मंत्री पटेल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया था।
सीआरपीएफ ने निभाई अहम भूमिका
रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियान, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे कई मोर्चों पर सीआरपीएफ ने सशक्त भूमिका निभाई है। इसके बाद इस समारोह में कई जवानों को सम्मानित किया जाएगा और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान की सराहना की जाएगी।
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8 टुकड़ियां करेंगी परेड
सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां इस समारोह में परेड करेंगी। परेड के बाद गृह मंत्री सीआरपीएफ के जवानों को वीरता पुरस्कार पदक से सम्मानित करेंगे। वे ‘शहीद स्थल’ पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे और शहीदों के परिजनों, परेड कमांडरों और जवानों से बातचीत भी करेंगे।