प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - नवभारत आर्काइव
नई दिल्ली : बुधवार सुबह पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बीच श्रीनगर समेत कम से कम 18 हवाई अड्डों पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने विभिन्न हवाई अड्डों से आने-जाने वाली अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।
जारी विज्ञापन के मुताबिक देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन हवाई अड्डों में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं। वहीं एयरलाइनों ने विभिन्न हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने कहा कि उसने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, एयरलाइन ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की छूट या कैंसल करने के लिए फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, “हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण, कई हवाई अड्डों (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से 165 से अधिक इंडिगो उड़ानें 10 मई 2025 को 0529 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।”
एयरलाइन ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान पर बुकिंग को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प चुन सकते हैं, और उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,200 उड़ानें संचालित करती है। स्पाइसजेट ने एक्स पर एक अपडेट में कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद हैं। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। प्रभावित यात्री उपलब्धता के अनुसार पूरा रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं। देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डे दिल्ली से आने-जाने वाली कम से कम 35 उड़ानें रात 12 बजे से रद्द कर दी गई हैं।
25 मिनट, 9 टेरर कैंप और 70 से ज्यादा आतंकवादी ढेर… जानिए ऑपरेशन सिंदुर को कैसे दिया गया अंजाम
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार तड़के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है।
(-एजेंसी इनपुट के साथ)