सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
IMD Weather Alert: जून के महीने में जब से मानसून ने दस्तक दी है, तबसे लगातार देश के हर-एक हिस्से में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर झमाझम हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कल यानी रविवार 21 सितंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, भारत के मस्तक से मानसून विदा होने को तैयार है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल के लिए किसी भी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। हालांकि, उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश हो सकती है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। लेकिन दोपहर में कड़कती धूप ने उमस और चिपचिपी गर्मी में इजाफा कर दिया। रविवार को भी यूपी का मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है। बात करें एमपी और बिहार के मौसम की तो इन दोनों ही राज्यों में कल गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल इन दोनों ही पश्चिमी भारतीय राज्यों में जोरदार बारिश होने वाली है। पश्चिमी और पूर्वी गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। IMD ने इन दोनों ही राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पश्चिम बंगाल के तटीय और हिमालयी दोनों ही हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी यहां मध्य में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही IMD ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटों में शुरू हो जाएगा बारिश का चक्र, नवरात्रि पर भी पड़ेगा असर
बात करें अन्य राज्यों के मौसम की तो, कल झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुजचेरी में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इन सभी राज्यों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, केरल में किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है।