पीएम मोदी के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई और कनाडाई समकक्ष (सोर्स- X@narendramodi)
PM Modi in G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रधानमंत्रियों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद तीनों देशों ने एक नई त्रिपक्षीय तकनीकी और नवाचार साझेदारी की घोषणा की, जिसे ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) साझेदारी कहा गया। जी-20 में शामिल होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पुरानी विश्व व्यवस्था आलोचना की। जिसने अमेरिका और यूरोप को हिलाकर रख दिया।
जी-20 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया मौजूदा विकास मॉडल पर पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा कि वर्तमान आर्थिक ढांचा बड़ी आबादी को संसाधनों से वंचित कर रहा है और प्रकृति के अत्यधिक दोहन को बढ़ावा दे रहा है। इन समस्याओं का सबसे ज्यादा असर अफ्रीका महाद्वीप में दिखाई देता है।
पीएम मोदी ने ACITI को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट जरिए बताया कि यह पहल तीन महाद्वीपों और तीन महासागरों में फैले लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगी। इस साझेदारी का मकसद उभरती प्रौद्योगिकियों, एआई, स्वच्छ ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखलाओं के विविधीकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी भविष्य को अधिक लचीला और टिकाऊ बनाने में मदद करेगी। मोदी ने यह भी कहा कि तीनों देश आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
A new trilateral technology and innovation partnership! Had an excellent meeting with Mr. Anthony Albanese, PM of Australia and Mr. Mark Carney, PM of Canada on the sidelines of the G20 Summit in Johannesburg. We are delighted to announce an Australia-Canada-India Technology and… pic.twitter.com/Qa5lSvlIb2 — Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2025
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर बताया कि किएर स्टार्मर से मुलाकात बहुत सार्थक रही और इस वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा आई है। उन्होंने कहा कि दोनों देश शिक्षा, व्यापार, टेक्नोलॉजी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाएंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस के साथ बातचीत को भी उन्होंने उपयोगी बताया। मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति और सतत विकास जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण मेंअफ्रीका और ग्लोबल साउथ के देशों की प्राथमिकताओं को जी-20 के एजेंडे में शामिल करने की वकालत की। उन्होंने ड्रग्स और आतंकवाद के गठजोड़ से निपटने के लिए नई जी-20 पहल और एक वैश्विक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया टीम बनाने का सुझाव दिया।