रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
India Russia Defence Deals: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल से ऊपर उठकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पहुंचे, जहां गहन अनौपचारिक चर्चा हुई। इस दौरे का मुख्य फोकस आज होने वाली उच्च-स्तरीय कूटनीतिक वार्ता है, जिसमें दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं कि दोनों पुराने दोस्त अब कौन सा नया प्लान तैयार करते हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत आगमन गुरुवार शाम करीब 7 बजे हुआ। उनके स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल की सीमाएं लांघते हुए पुतिन का न केवल स्वागत किया, बल्कि उन्हें गले भी लगाया। इसके बाद, दोनों नेता प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग तक एक ही कार में साथ बैठकर पहुंचे।
यह गर्मजोशी भरा स्वागत दोनों देशों के बीच मजबूत और गहरे व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाता है। पीएम आवास पर दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक वन-टू-वन बातचीत हुई, जिसके बाद पीएम मोदी ने पुतिन के सम्मान में डिनर का आयोजन किया। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक स्तर पर कई उथल-पुथल मची हुई है, जिससे इस शिखर सम्मेलन का महत्व और बढ़ जाता है।
आज शुक्रवार, 5 दिसंबर को राष्ट्रपति पुतिन का दिन व्यस्त रहने वाला है। सुबह उन्हें राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के साथ तीनों सेनाओं का गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद, वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इन औपचारिकताओं के बाद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस में उच्च-स्तरीय कूटनीतिक वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान, कई अहम द्विपक्षीय समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है। पुतिन के साथ रूस के फर्स्ट डिप्टी PM, रक्षा मंत्री और रूसी सेंट्रल बैंक की गवर्नर समेत लगभग 75 बड़े कारोबारी आए हैं, जो व्यापार और निवेश की संभावनाओं को दर्शाते हैं।
यह भी पढ़ें: इधर दिल्ली पहुंचे पुतिन…उधर यूक्रेनी अधिकारियों ने US में जमाया डेरा, ट्रंप के मंत्री से खास बैठक
इस शिखर सम्मेलन में रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में कई बड़े समझौते होने की संभावना है।