सरकार संसद की कर रही है हत्या, तृणमूल कांग्रेस नेता सागरिका घोष का बड़ा आरोप
तृणमूल कांग्रेस पार्टी सांसद साकेत गोखले ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह ‘बढ़ती' महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए जानबूझकर सदनों की कार्यवाही बाधित कर रही है।
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर संसद की ‘हत्या’ करने और आम आदमी को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सवालों के जवाब देने से भागने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा की उप नेता सागरिका घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर उच्च संवैधानिक पदों को कार्यपालिका के अधीन करने का आरोप लगाया, वहीं सांसद साकेत गोखले ने दोनों सदनों में बार-बार व्यवधान के लिए सत्तारूढ़ पार्टी को दोषी ठहराया।
सागरिका घोष ने कहा- ‘‘यह सरकार संसद की हत्या कर रही है। वह भयभीत है क्योंकि उसके पास आम आदमी को प्रभावित करने वाले मुद्दों का उत्तर नहीं है। भाजपा और सरकार उच्च संवैधानिक पदों का दुरुपयोग कर रही हैं और उन्हें कार्यकारी शक्ति के अधीन बना रही हैं।”राज्यसभा में उप नेता सागरिका घोष ने कहा- ‘‘विपक्ष के पास राज्यसभा में संख्या बल नहीं है, लेकिन यह लड़ाई उन सभी के खिलाफ है जो हमारी संसदीय प्रणाली को बर्बाद करना चाहते हैं। हमारे संसदीय लोकतंत्र की अखंडता और जनता के प्रत्येक प्रतिनिधि के संवैधानिक अधिकार दांव पर हैं।”
इसके साथ ही पार्टी सांसद साकेत गोखले ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह ‘बढ़ती’ महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए जानबूझकर सदनों की कार्यवाही बाधित कर रही है।
सांसद साकेत गोखले ने कहा – “राज्यसभा के पहले घंटे की कार्यवाही को शून्यकाल कहा जाता है। इसे ‘तत्काल महत्व के मामलों को उठाने के लिए नोटिस’ के रूप में भी जाना जाता है। शून्यकाल एकमात्र ऐसा समय होता है जब पूरे भारत के सांसद लोगों के मुद्दों को संसद में उठाते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि हर दिन सरकार खुद शून्यकाल को बाधित कर रही है और इसे स्थगित करा रही है। आज भी ऐसा ही हुआ। मोदी सरकार सांसदों द्वारा जनता के मुद्दे उठाए जाने से इतनी डरी हुई क्यों है?”TMC से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें…
गोखले ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, राज्यों के बकाये से वंचित रहने और मणिपुर में हुए नरसंहार के खिलाफ लोगों के बढ़ते गुस्से से बचना चाहती है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही मंगलवार दोपहर हंगामे के बीच दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने सोरोस और अदाणी से जुड़े मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए और हंगामा किया।
कांग्रेस उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रही है, वहीं भाजपा ने कांग्रेस और उसके नेतृत्व पर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और ‘भारत विरोधी ताकतों’ के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है।
Modi government is killing the parliament trinamool congress leader sagarika ghosh allegation