(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आज आई तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा है। भारत समेत दुनियाभर के एयरपोर्ट में चेक इन और टिकट बुकिंग में भारी दिक्कत आ रही है। इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या फिर उन्हे कैंसिल की जा रही हैं।
भारत में इस समय 5 एयरलाइन इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस जैसी तकनीकी समस्या से प्रभावित हैं। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से भी परेशान हो रहे हैं।
#WATCH | Rajasthan: Microsoft faces global outage, flight operations affected. Visuals from Jaipur International Airport.
Airport administration says, “A global outage has affected operations, impacting flights nationwide. During this time booking, check-in, access to boarding… pic.twitter.com/6fmm0N7nvN
— ANI (@ANI) July 19, 2024
#WATCH | Delhi: Microsoft faces global outage, flight operations affected. Visuals from Indira Gandhi International Airport, Terminal 3.
The airport administration tweets, “Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted. We are… pic.twitter.com/2G5eDLsvLr
— ANI (@ANI) July 19, 2024
इसके साथ ही हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। यहां के अधीकांश सिस्टमों में ब्लू स्क्रीन आने के बाद यह रीस्टार्ट हो रहे हैं। हाल-फिलहाल कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले 2 घंटे तक सिस्टम ऑफ करने को कहा है।
#WATCH | Delhi: On Microsoft outage, BJP leader Rajeev Chandrasekhar says, “…Microsoft 365 and Microsoft suite is used by millions of Indians…Any outage on this platform disrupts the business and operations of many companies. I hope Microsoft will restore the services… pic.twitter.com/k2JaRUepbM
— ANI (@ANI) July 19, 2024
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर आज BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट 365 और माइक्रोसॉफ्ट सुइट का इस्तेमाल लाखों भारतीय करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी रुकावट कई कंपनियों के कारोबार और संचालन को बाधित करती है। मुझे उम्मीद है कि माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही अपनी सेवाएं बहाल कर देगा। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि सेवाएं जल्द से जल्द बहाल हो जाएं।
यहां पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से सिस्टम पड़ा ठप! इन 3 स्टेप से करें मुश्किल आसान
इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि, “MEITY वैश्विक आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज का कारण पहचान लिया गया है और समस्या को हल करने के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। CERT एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है। NIC नेटवर्क प्रभावित नहीं है।”
MEITY is in touch with Microsoft and its associates regarding the global outage.
The reason for this outage has been identified and updates have been released to resolve the issue.
CERT is issuing a technical advisory.
NIC network is not affected.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 19, 2024
इस बाबत माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है। हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है। हम सुधार कार्रवाई जारी रख रहे हैं।” साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी ‘क्राउडस्ट्राइक’ के नए अपडेट को इस व्यवधान का कारण बताया जा रहा है, जिसने विंडोज आधारित कम्प्यूटर और लैपटॉप को प्रभावित किया है।