मन की बात में पीएम मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मन की बात के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत आतंकवाद के खिलाफ संदेश से की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और सेनाओं के पराक्रम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है और दृढ़ संकल्पित है।
इससे पहले उन्होंने बीकानेर में कहा था कि मोदी की रगों में खून नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। लेकिन जिस तरह से मन की बात में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया उससे यह साबित होता है कि केवल नसों में ही नहीं. बल्कि मन में भी ‘सिंदूर’ है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। जिस शुद्धता और सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है, वह अद्भुत है। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया आत्मविश्वास और उत्साह दिया है।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है। यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति से भर दिया है। इसे तिरंगे में रंग दिया है। आपने देखा होगा कि देश के कई शहरों, गांवों और छोटे कस्बों में तिरंगा मार्च निकाले गए।
In the 122nd Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, “Today, the entire nation is united against terrorism, filled with anger, but determined. Today, every Indian’s resolution is to eliminate terrorism.” pic.twitter.com/k8DZPAz5Ya
— ANI (@ANI) May 25, 2025
हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना को सलाम करने निकले। कई शहरों में बड़ी संख्या में युवा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के लिए एकजुट हुए। हमने देखा कि चंडीगढ़ के वीडियो वायरल हो गए थे। सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाए जा रहे थे। छोटे बच्चे ऐसी पेंटिंग बना रहे थे, जिनमें बड़े संदेश छिपे थे।
In the 122nd Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, “Operation Sindoor has influenced the people of the country so much that many families have made it a part of their lives. In Katihar in Bihar, Kushinagar in UP, and many other cities children born during… pic.twitter.com/S78jt34fIo
— ANI (@ANI) May 25, 2025
उन्होंने कहा कि मैं अभी तीन दिन पहले बीकानेर गया था। वहां बच्चों ने मुझे ऐसी ही पेंटिंग गिफ्ट की थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। बच्चे बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और कई अन्य शहरों में उस दौरान जन्मे बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है।
पीएम मोदी ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत शामिल थी। इसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था। इस जीत में हमारे इंजीनियरों, तकनीशियनों समेत सभी का पसीना शामिल है।