मंडी में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात (Image- Screen Capture)
Mandi Flood: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार फिर बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई है। मंगलवार सुबह एक बार फिर बादल फटने जैसी बारिश ने कहर बरपाया। लगातार बारिश की वजह से फ्लैश फ्लड की घटना में मंगलवार को 3 लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारी बारिश हो रही है। मंडी में भी भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच फ्लैश फ्लड की घटना हुई। फिलहाल जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH मंडी (हिमाचल प्रदेश): भारी बारिश के चलते मंडी शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सामान्य जन-जीवन प्रभावित है। pic.twitter.com/68maFTw0kQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
बता दें कि मंडी के जेल रोड इलाके में अपनी गाड़ियों को निकालने के लिए कुछ लोग नाले के पास पहुंचे थे। इसी दौरान वे फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए। दो लोगों के शवों को निकाला जा चुका है, जबकि एक व्यक्ति का शव गाड़ियों के बीच फंसे होने की संभावना है।
तस्वीरों में नजर आया कि सड़कों पर पानी और मलबा दरिया की तरह बह रहा है। मंडी में मूसलधार बारिश के चलते कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जेल रोड इलाके में पहाड़ों से पानी के साथ गाद और कीचड़ जैसा मलबा नीचे आया, जिसमें दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
हिमाचल के मंडी में मूसलधार बारिश के चलते कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात; गाद और कीचड़ से कई वाहन क्षतिग्रस्त; सामान्य जन-जीवन प्रभावित#HimachalPradesh #mandi #HeavyRainfall pic.twitter.com/CIgKITmFma
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 29, 2025
मूसलाधार बारिश सोमवार रात करीब 11 बजे शुरू हुई और सुबह 4 बजे तक तेज हो गई, जिससे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक मंडी का जोनल अस्पताल है, जहां नाले ओवरफ्लो होने के कारण परिसर में पानी भर गया।
फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण जिले में कई रास्ते बंद हुए हैं। गंभीर हालातों के बाद कुछ क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 28 जुलाई की शाम तक राज्यभर में 200 सड़कें अवरुद्ध रहीं।
VIDEO | Himachal Pradesh: Heavy rainfall triggers flash flood in Mandi.#Flashflood #mandi
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TwZ8aaDjTl
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
यह भी पढ़ें- अलर्ट हो जाइए! पहाड़ों पर फिर दस्तक देगी तबाही, UP-बिहार में भी होगी भारी बारिश
20 जून से 28 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। 90 मौतें सीधे तौर पर भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण हुईं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बाकी 74 मौतें इसी अवधि के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हुईं।(एजेंसी इनपुट के साथ)