हिमाचल के चंबा में खतरनाक सड़क हादसा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
6 Family Of Chamba Died Together : हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। चंबा के चुराह उपमंडल में स्विफ्ट गाड़ी पर पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिर गई, जिसकी वजह से गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत एक साथ हो गई। सभी गाड़ी में सवार थे। गुरुवार (7 अगस्त) की रात करीब 9:20 पर एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर HP-44 4246, जो कि भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी, चट्टान के गिरने से हादसे का शिकार हो गई। चलती गाड़ी साउया पथरी के पास से जैसे ही गुजरी, पहाड़ से बहुत बड़ी चट्टानें गिर गईं, जिससे गाड़ी 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गाड़ी में 6 व्यक्ति सवार थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सलुनी क्षेत्र के डीएसपी रंजन शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को खाई से निकाला गया। सभी मृतक जिला चंबा के चुराह उपमंडल के निवासी थे। घटना की छानबीन के बाद यह बात निकलकर सामने आई कि किसी भी प्रकार की कोई मानवीय भूल हादसे के पीछे की वजह नहीं थी। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल तीसा में करवाया जाएगा।
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटे दीपक (15) के रूप में हुई है। ये सभी बुलवास जुंगरा के रहने वाले थे। इनके अलावा, गाड़ी में सवार राकेश कुमार (44) निवासी बुलवास और ड्राइवर हेमपाल (37) निवासी सलांचा भंजराड़ू की भी मौत हो गई। हादसे में मरने वाले 4 लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, CRPF जवानों से भरी बस खाई में गिरी; 3 की मौत,15 घायल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा हादसे पर गहरा शोक जताया है। घटनास्थल पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है साथ ही बचाव कार्य जारी है।
पहाड़ी इलाकों में जिस तरीके से लगातार ये सड़क हादसे हो रहे हैं वह अपने आप में सोचनीय और सवाल खड़े करता है। पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी सड़क दुर्घटना की चुनौतियों को पाटना आसान नहीं है। तंग और घुमावदार पहाड़ियों के बीच से गाड़ियों को सही सलामत निकालना, मौसम खराबी के बावजूद अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना, हादसों से खुद का बचाव करना आज भी इन पहाड़ी क्षेत्रों के बीच एक बड़ा सवाल है, जिसपर सरकार लगातार कार्य कर रही है।