महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया हाहाकार
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में बारिश मे हाहाकार मचाकर रखा है। राजधानी में सुबह से ही हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पाना जमा हो गया है। अंधेरी पूर्व और पश्चिम उपनगरों को जोड़नेवाला अंधेरी एक्सप्रेसवे भी पानी में डूब गया है। वहीं पुणें में बारिश की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है। भारी बारिश की वजह से राज्य में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है।
मुंबई में सुबह से ही भारी बारिश जारी है। राजधानी में भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके में पानी जमा हो गया है। अंधेरी पूर्व और पश्चिम उपनगरों को जोड़नेवाला अंधेरी एक्सप्रेसवे भी पानी में डूब गया है। मुंबई के सटे उपनगरों मे भी बारिश का कहर जारी है। अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली और दहिसर इलाकें में भी बारिश रुकने का नाम नही ले रही है।
पुणे में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से शहर के निचले इलाकों में कई घर और कई आवासीय सोसाइटी में पानी भर गया जिसके बाद लोगों को वहां से निकाला जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच गुरुवार को वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।शहर के डेक्कन जिमखाना इलाके में भारी बारिश के कारण पानी में डूबे ठेले को बाहर निकालने की कोशिश करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मुल्शी तहसील के तहमिनी घाट में एक भोजनालय पर भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बाबा भिड़े पुल के पास सड़क किनारे ठेले पर अंडे से बने खाद्य पदार्थ बेचते थे। भारी बारिश के कारण जब उनका ठेला पानी में डूब गया, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश करने लगे, इस दौरान तीनों को करंट लग गया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में लवासा क्षेत्र में भूस्खलन के बाद एक बंगले में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने कहा, “एहतियाती उपाय के तौर पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को बाढ़ की आशंका वाले निचले इलाकों में तैनात किया गया है।” उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजित पवार ने बारिश की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में सुबह आठ बजे से शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अत्याधिक बारिश होने की संभावना जताई है। एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण शहर के औद्योगिक केंद्र से होकर बहने वाली मीठी नदी का जलस्तर 2.5 मीटर तक बढ़ गया है, जबकि इसका खतरे का निशान 4.2 मीटर है। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर अरब सागर में 4.64 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। पवई और तुलसी झीलें पहले ही उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि मुंबई में आंशिक रूप से 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पुणे में बारिश से प्रभावित लोगों को हवाई मार्ग से निकाला जाएगा। शिंदे ने कहा कि उन्होंने पुणे के जिलाधिकारी और शहर तथा पड़ोसी औद्योगिक नगर पिंपरी चिंचवड़ के नगर निकाय प्रमुखों से बात की है। उन्होंने सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों से भी बात कर लोगों को निकालने में मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो हमने उन्हें लोगों को हवाई मार्ग से निकालने को कहा है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक प्रबंध करने तथा यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई जनहानि न हो।