लखनऊ की डॉक्टर शाहीन की कहानी (फोटो- सोशल मीडिया)
Female terrorist wing: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही हैं। मामले की जांच गृह मंत्रालय ने अब NIA को सौंप दी है। इसी सिलसिले के बाद अब दिल्ली ब्लास्ट के साथ अन्य भी तमाम काली सच्चाई सामने आ रही है।देश में आतंक का एक नया और चौंकाने वाला चेहरा सामने आया है। लखनऊ की रहने वाली एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। शाहीन पर भारत में महिला आतंकियों की एक पूरी टीम खड़ी करने की जिम्मेदारी थी। फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने और दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद इस पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। शाहीन की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को हैरान कर दिया है।
इस मामले के तार फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं, जहां शाहीन कथित तौर पर मेंबर थी। यहीं पर कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल गनई भी काम करता था। मुजम्मिल को 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि जिस कार (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) में एके-47 राइफल, पिस्तौल और गोला-बारूद रखा गया था, वह डॉक्टर शाहीन शाहिद की थी। मुजम्मिल से पूछताछ के बाद ही शाहीन की भूमिका सामने आई।
डॉक्टर शाहीना को जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” की भारत में कमान सौंपी गई थी। इस विंग का नेतृत्व पाकिस्तान में बैठकर जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर करती है। सादिया का पति युसूफ अजहर कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड था, जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया था। जैश की यह महिला विंग मनोवैज्ञानिक युद्ध, प्रचार और फंडिंग के लिए महिलाओं को धार्मिक जिम्मेदारियों और जिहाद के नाम पर कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ रही थी।
यह भी पढ़ें: वोटिंग के बीच अररिया में बवाल…एनडीए और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प
सूचना के मुताबिक, एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया था, जिसके जरिए लोगों को रेडिक्लाइज किया जा रहा था। इस ग्रुप में कई डॉक्टर भी शामिल थे। शाहीन को खासकर भारत में महिलाओं को जिहाद के लिए प्रेरित करने और भर्ती करने का काम सौंपा गया था। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर सोशल मीडिया के जरिए इनके संपर्क में थे। इसी बीच, दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलवामा से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।