जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर तनाव (फोटो- सोशल मीडिया)
Jammu-Kashmir LoC firing: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है, भारतीय सेना ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों से चार राउंड गोलीबारी की खबर है। भारतीय सैनिकों ने लगभग बीस राउंड फायरिंग की। सेना सूत्रों का कहना है कि इस घटना को औपचारिक रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं माना जा रहा है। सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में हुई, जहां पाकिस्तानी चौकियों से छोटे हथियारों से चार राउंड फायरिंग की गई। इस गोलीबारी के जवाब में भारतीय जवानों ने भी बराबर बीस राउंड फायर कर कड़ा संदेश दिया। इस जवाबी कार्रवाई के बाद सीमा पर शांति है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
यह घटना इस महीने में सीमा पर हुई दूसरी बड़ी हलचल है। इससे पहले सितंबर की शुरुआत में, पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय सेना ने एक संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। उस दौरान भी दोनों तरफ से छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी हुई थी। सेना ने बयान जारी कर बताया था कि 1 सितंबर को सुबह करीब 5:30 बजे व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सतर्क जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी थी। जवानों ने तुरंत फायरिंग कर घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था। इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके में निगरानी और गश्त को और मजबूत कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार NDA में पावर-फॉर्मूला तय! BJP-JDU में डील पक्की, नवरात्र में होगा सबसे बड़ा ऐलान
साल 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को फिर से लागू करने पर सहमति बनी थी, जिसके बाद से नियंत्रण रेखा पर काफी हद तक शांति कायम थी। लेकिन हाल के महीनों में घुसपैठ और फायरिंग की बढ़ती घटनाओं ने इस शांति पर सवालिया निशान लगा दिया है। जानकारों का मानना है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और पाकिस्तान के आंतरिक हालात के चलते सीमा पर आतंकी हरकतें बढ़ सकती हैं। फिलहाल, भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है और सभी चौकियों को “डोमिनेशन मोड” में रखा गया है, ताकि किसी भी नापाक हरकत का समय रहते जवाब दिया जा सके।