नवभारत डिजिटल डेस्क: अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई में हुए 93 के बम ब्लास्ट का सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood ibrahim) इस समय सुर्खियों में है, दरअसल कराची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसको जहर दिए जाने की खबर की वजह से वह अचानक सुर्खियों में आ गया। इसी बीच अब करीब 30 साल बाद टाइगर मेमन (Tiger Memon) की भी ताजा तस्वीर (Latest Photo) सामने आई है। इतना ही नहीं उसके ठिकानों का पता भी सुर्खियां बटोर रहा है। लोगों के मन में यह सवाल उठता रहा है कि 30 साल बाद दाऊद के खास गुर्गे (Close Aide) आखिर किस तरह दिखते होंगे।
दाऊद की मौत पर संशय बरकरार
पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान दाऊद इब्राहिम को एक अज्ञात शख्स ने जहर दिया, इस तरह की खबर सामने आई थी हालांकि खबर में यह भी दावा किया जा रहा था कि दाऊद की मौत हो चुकी है। जिसके बाद छोटा शकील का बयान सामने आया की दाऊद जिंदा है और सुरक्षित है। लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के कराची में इंटरनेट सेवा का बंद होना और दाऊद की मौत की खबर से पाकिस्तान में मचा हड़कंप ये दर्शाता है कि पाकिस्तान में कुछ बड़ा जरूर हुआ है। जिसे पाकिस्तान छिपाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार जावेद मियांदाद की तरफ से भी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि दाऊद इब्राहिम के भांजे ने यह जरूर बताया कि उनके मामा की तबीयत खराब है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
टाइगर मेमन की तजा तस्वीर बनी चर्चा का विषय
एक समाचार चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि 30 साल बाद ऐसा दिखता है टाइगर मेमन। खबर के साथ लगी तस्वीर टाइगर मेमन की जारी की गई तजा तस्वीर है। तस्वीर में आप अंतर साफ देख सकते हैं 1993 में टाइगर मेमन किस तरह दिखता था और अब वह किस तरह दिखता है।
पाकिस्तान के इस इलाके में रहता है टाइगर मेमन
93 बम ब्लास्ट में दाऊद इब्राहिम के साथ टाइगर मेमन भी उसे धमाके के मास्टर माइंड में से एक है। दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन दोनों ही इस मामले में फरार आरोपी भी हैं जो कभी भी भारत के हाथ नहीं लगे। भारतीय खुफिया एजेंसी एनआईए पहले ही रिपोर्ट में दावा कर चुकी है कि टाइगर मेमन कराची स्थित एक बंगले में रहता है। दरअसल कराची में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी नाम के इलाके में उसका आलीशान बंगला है। जिसका एड्रेस NIA के दस्तावेज में जारी किया गया है। हाउस नंबर 34A स्ट्रीट 29 फेस 5 DHA कराची पाकिस्तान यह टाइगर मेमन का वह पता है जो एनआईए के दस्तावेज में मिलता है। इतना ही नहीं एनआईए ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि इस इलाके में टाइगर मेमन का एक और बांग्ला है। इस इलाके का निर्माण पाकिस्तान की आर्मी ने किया है और इस इलाके में आर्मी की गश्त हमेशा रहती है और टाइगर मेमन के बंगले पर हमेशा पाकिस्तान की आर्मी का पहरा रहता है।
टाइगर मेमन पर क्यों मेहरबान है पाकिस्तान आर्मी
पाकिस्तान में दाऊद और टाइगर को पाकिस्तानी आर्मी और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई (ISI) की खास तवज्जो मिलती है। इसके पीछे कारण यह है कि मुंबई में 1993 का बम धमाका आईएसआई ने करवाया था। जिसके लिए आरडीएक्स पाकिस्तान से भेजा गया था। जिसे टाइगर ने मुंबई में रिसीव किया था। इस हमले को अंजाम देने के लिए दाऊद इब्राहिम और टाइगर ने खास भूमिका निभाई थी। 12 मार्च 1993 को मुंबई के 12 जगह पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इस हमले में 252 से अधिक लोग मारे गए जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के पहले ही दाऊद इब्राहिम और टाइगर पाकिस्तान की शरण में जा चुके थे।
दाऊद के बाकी साथी अब कैसे दिखते हैं
इससे पहले एनआईए ने भी दाऊद के खास गुर्गों की ताजा तस्वीरें जारी की थी। सिलसिलेवार तरीके से उन तस्वीरों पर हम नजर डालते हैं। दाऊद के खास कहे जाने वाले लोग अब कैसे दिखाई देते हैं। इस तस्वीर में जावेद चिकना, अनीस इब्राहिम, दाऊद, छोटा शकील और टाइगर मेमन के तस्वीर है।
जावेद चिकना
NIA ने जावेद चिकना पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। जावेद चिकना को दाऊद का खास गुर्गा माना जाता है और यह भी 93 बम ब्लास्ट का आरोपी है।
दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम को ग्लोबल टेरोरिस्ट घोषित किया गया है। दाऊद इब्राहिम को 93 बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी बनाया गया है। लेकिन ये कभी भी भारत के हाथ नहीं आया।
अनीस इब्राहिम
अनीस इब्राहिम पर भी 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। यह दाऊद का भाई है। माना यह जाता है कि दाऊद के रहते हुए भी दाऊद के कारोबार को यही संभाल रहा है।
छोटा शकील
छोटा शकील पर एनआईए ने 20 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। छोटा शकील को दाऊद का सबसे खास गुर्गा माना जाता है। लेकिन यह बात भी जग जाहिर है कि छोटा शकील और अनीस इब्राहिम की बिल्कुल नहीं बनती।
टाइगर मेमन
टाइगर मेमन पर एनआईए ने 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। टाइगर मेमन भी दाऊद के करीबी गुर्गों में से एक है।
यह दाऊद के गुर्गों की ताजा संभावित तस्वीर है। जिसे खुद एनआईए ने जारी किया था और टाइगर मेमन की जो ताजा तस्वीर अब सामने आई है। वह एनआईए के जारी की गई तस्वीर से बिल्कुल मेल खाती है।