लालू यादव (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को जमीन के बदले नौकरी विवाद मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज यानी सोमवार 07 अक्टूबर 2024 को पेश होंगे। ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके आधार पर कोर्ट ने लालू और उनके परिवार को समन भेजा था। बता दें कि लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में भर्ती के बदले जमीन लेने का आरोप है।
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी विवाद मामले में लालू के बेटे तेज प्रताप यादव पहली बार कोर्ट में पेश होंगे। कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को भी इस मामले में संलिप्त पाया। क्योंकि वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निर्देशक थे। इस वजह से उन्हें भी कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है। ईडी के द्वारा कोर्ट में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में लालू और उनके बेटे सहित 8 आरोपियों को भी समन जारी किया गया है। सभी को आज अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। दिल्ली की कोर्ट में पेश होने के लिए लालू यादव रविवार को ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
साल 2004 से 2009 के बीच का समय जब लालू यादव रेल मंत्री थे उस समय नौकरी के बदले जमीन यानी लैंड फॉर जॉब घोटाला सामने आया था। लालू यादव पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने रेल मंत्री होने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी के बदले उनसे जमीन ली। इस मामले में दिल्ली की अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ समन जारी किया था। इसके अलावा दिल्ली की कोर्ट में लालू के परिवार समेत 14 आरोपियों को समन जारी किया। इस कथित घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था।