केरल की पहली महिला IPS और DGP आर श्रीलेखा, फोटो- सोशल मीडिया
Who is R. Sreelekha: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी ने वाम दलों के 45 साल के गढ़ को ध्वस्त करते हुए 101 में से 50 वार्ड जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। अब निगाहें केरल की पहली महिला डीजीपी, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आर श्रीलेखा पर हैं, जिन्हें महापौर पद के लिए एनडीए का चेहरा बनाया गया है।
केरल में हुए निकाय चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों के पहले सेमीफाइनल माने जा रहे थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ एलडीएफ (LDF) और विपक्षी यूडीएफ (UDF) को चौंकाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वोटों की गिनती शनिवार को शुरू हुई।
तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्ड में से भाजपा को 50 सीटों पर जीत मिली, जबकि एलडीएफ को 29 में और यूडीएफ को 19 में जीत हासिल हुई। इस प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ, बीजेपी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के तिरुवनंतपुरम निगम पर चले आ रहे लगातार 45 वर्षों के शासन का अंत कर दिया।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद, सभी की निगाहें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की सेवानिवृत्त अधिकारी आर श्रीलेखा पर टिकी हैं। उन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सस्थामंगलम डिवीजन से जीत हासिल की है और उन्हें महापौर पद के लिए एनडीए के चेहरे के रूप में पेश किया गया है।
श्रीलेखा ने संवाददाताओं से बातचीत में नतीजों के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सस्थामंगलम वार्ड में इससे पहले किसी भी उम्मीदवार को इतनी बढ़त नहीं मिली है। महापौर बनने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर पार्टी फैसला करेगी।
तिरुवनंतपुरम में जन्मीं और पली-बढ़ीं आर श्रीलेखा जनवरी 1987 में केरल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी थीं। उन्होंने अपने तीन दशकों से अधिक के करियर में सीबीआई, केरल अपराध शाखा और जेल विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवा दी। सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्हें ‘रेड श्रीलेखा’ उपनाम मिला था।
यह भी पढ़ें: CJI सूर्यकांत एक और सख्त आदेश, निजी स्वतंत्रता के मामले को लेकर अदालतों को कहा…
उन्हें 2017 में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर पदोन्नत किया गया, जिससे वह केरल में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गईं। दिसंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने के बाद, वह अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुईं। वह एक लेखिका भी हैं और वर्तमान में ‘सस्नेहम श्रीलेखा’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां वह पुलिस अधिकारी के रूप में अपने अनुभवों को साझा करती हैं।