TVK नेता विजय थलापति और आधव अर्जुन (फोटो- सोशल मीडिया)
Tamil Nadu politics: तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। करूर में हुई भगदड़ में 41 लोगों की दर्दनाक मौत का दुख अभी कम भी नहीं हुआ था कि अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की पार्टी TVK के एक वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट कर दिया। TVK के कैंपेन मैनेजमेंट के महासचिव आधव अर्जुन ने अपने पोस्ट में तमिलनाडु के ‘जेन जी’ युवाओं से मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़े विद्रोह का आह्वान किया। इस पोस्ट के सामने आते ही हंगामा मच गया और पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया है।
यह पोस्ट करूर हादसे के 48 घंटे के भीतर किया गया था, जिसे बाद में भारी आलोचना के चलते डिलीट कर दिया गया। हालांकि, तब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इसके स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो चुके थे। तमिल भाषा में लिखे गए इस पोस्ट में कथित तौर पर यह आरोप लगाया गया था कि राज्य की पुलिस “सत्ताधारी वर्ग की पैदल सेना” बन चुकी है। पोस्ट में युवाओं को प्रेरित करने के लिए श्रीलंका और नेपाल में हुए हालिया विरोध प्रदर्शनों का उदाहरण भी दिया गया था।
पोस्ट में युवाओं को संबोधित करते हुए लिखा गया, “जिस तरह श्रीलंका और नेपाल में युवाओं और जेन जी ने एक साथ मिलकर सत्ता के खिलाफ एक मजबूत क्रांति को जन्म दिया, वैसा ही युवाओं का विद्रोह तमिलनाडु में भी होगा।” वायरल स्क्रीनशॉट के अनुसार, पोस्ट में आगे कहा गया, “यही विद्रोह शासन में बदलाव की नींव बनेगा और राज्य आतंकवाद के खिलाफ आखिरी शब्द भी साबित होगा।” पोस्ट का अंत एक रहस्यमयी पंक्ति से हुआ, “जब भूतों का राज होता है, तो पीछे केवल धर्मग्रंथ ही बचते हैं!” हालांकि, इस वायरल स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आधव अर्जुन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 192, 196(1)(b), 197(1)(d), 353(1)(b) और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘अगर मैं PM होता तो…’; ओवैसी ने पहलगाम हमले पर सरकार को घेरा, कहा- देश तैयार था
एक तरफ जहां पार्टी के महासचिव पर कानूनी शिकंजा कस रहा है, वहीं दूसरी ओर TVK प्रमुख विजय ने स्थिति को संभालने की कोशिश की है। उन्होंने करूर भगदड़ में जान गंवाने वाले 41 लोगों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही, अस्पतालों में इलाज करा रहे घायलों को 2-2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। इसके अलावा, विजय ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से यह अपील की कि वे उनकी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों पर हाथ न डालें।