पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर बोले बी. वाई. विजयेंद्र (सोर्स: सोशल मीडिया)
बेंगलुरू: कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को तैयार है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने रविवार को को बताया कि 17 जून को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार को ईंधन पर ‘बिक्री कर’ बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल 3 रुपये/ लीटर और डीजल के दाम में 3.50 रुपये/ लीटर महंगा हो गया है।
विजयेंद्र ने पार्टी के हासन जिला मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘हम मुख्यमंत्री से ‘बिक्री कर’ बढ़ाने के फैसले को तत्काल वापस लेने का आग्रह करते हैं। कल हमने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं और जब तक यह बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाती, हम चुप नहीं बैठेंगे।”
विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें इसलिए बढ़ा दी क्योंकि विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘पांच गारंटी’ के चलते कोई नया कार्यक्रम शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, ईंधन पर ‘बिक्री कर’ बढ़ाने का उद्देश्य संसाधन जुटाना है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के राजस्व सृजन और राजकोषीय स्थिति की समीक्षा की और इस संबंध में निर्णय लिया। वह वित्त मंत्री का भी अतिरिक्त प्रभार निभा रहे हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लोकसभा चुनाव के नतीजों के कुछ दिनों बाद हुई है। लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कर्नाटक में 28 में से 19 सीट मिलीं, जिनमें भाजपा को 17 और जनता दल (सेक्युलर) को दो सीट शामिल हैं। वहीं राज्य की सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी ने 9 सीट पर जीत हासिल की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)