सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-IANS)
IMD Weather Update: मानसून विदाई को वक्त भी अपने तेवर दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। देश के उत्तर से रुखसत होने के बावजूद उसने एक बार फिर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पर नजरें टेढ़ी कर दी हैं। सोमवार को सूबे के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। हालांकि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर में बारिश नहीं हुई है।
भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक कल यानी मंगलवार 30 सितंबर को कई राज्यों में जोरदार बारिश होने वाली है। वहीं, एक राज्य में तो ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि कई अन्य राज्यों को राहत भी मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं कल आपके राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की जगह उमस ने ले ली है। इसके साथ ही उसके पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी इसी तरह का आलम देखने को मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ को भी ग्रीन जोन में रखा गया है।
पश्चिमी भारतीय राज्य गुजरात में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का आलम देखने को मिल रहा है। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने यहां बहुत भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार के कई हिस्सों में सोमवार को गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश देखने को मिली है। ऐसा ही हाल-ओ-हवाल झारखंड और पश्चिम बंगाल का भी रहा है। इन तीनों ही राज्यों में कल भी जोरदार बारिश का अनुमान जताया गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: आधा देश पस्त, आधा देश त्रस्त: दिल्ली-यूपी में गर्मी का कहर, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
बात करें अन्य राज्यों के मौसम की तो राजस्थान में कल गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।