सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: देश के तकरीबन सभी हिस्सों में मानसूनी झमाझम का दौर चल रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक लगातार बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार 12 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट के में बहुत भारी आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरने और लैंडस्लाइड की आशंका भी जताई गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। जिसके चलते लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिसके चलते IMD ने किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है।
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो पश्चिमी यूपी के जिलों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जबकि बिहार में मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश संभावना जताते हुए समूचे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में सोमवार की दोपहर से ही लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। गाड़ियां डूब चुकी हैं। भारी बारिश के चलते समूचे राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नागरिकों को बिना बहुत जरूरी कार्य के बाहर न जाने की सलाह दी है। साथ ही नदियों और नालों के किनारे पर भी न ठहरने को कहा गया है।
देहरादून में मूसलाधार बारिश। आईटी पार्क क्षेत्र में गाड़ियां डूबी। राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है। पहाड़ों पर पहले से स्थिति खराब है। pic.twitter.com/8NJBbqp5PK — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 11, 2025
इतना ही नहीं, भारतीय मौसम विभाग ने कल के लिए भी राज्य में तबाही की भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक सोमवार से लेकर मंगलवार तक उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अत्यंत भारी बारिश और तटीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के असम-मेघालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बी बहुत भारी वर्षा की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में येलो अलर्ट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है लो प्रेशर, इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें IMD अपडेट
इन सभी राज्यों के अलावा मौसम विभाग ने ओडिशा में भी भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण में कर्नाट के अलावा सभी राज्यों, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है।