उमर अब्दुल्ला, (मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर)
Jammu-Kashmir CM Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली आतंकवादी विस्फोट की घटना पर कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। बेगुनाह लोगों का इस तरह बेरहमी से कत्ल करना कोई भी धर्म इस चीज की इजाज़त नहीं देती है। कार्रवाई चल रही है, जांच जारी रहेगी, लेकिन हमें एक बात याद रखनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है या आतंकवादियों से जुड़ा नहीं है।
अपने बयान में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये कुछ ही लोग हैं जिन्होंने यहां हमेशा शांति और भाईचारे को बिगाड़ा है। जब हम जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही विचारधारा से देखते हैं और सोचते हैं कि उनमें से हर एक आतंकवादी है, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाता है। इस घटना के ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें निर्दोष लोगों को इससे दूर रखना होगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम एक कार में बड़ा धमाका हुआ था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। धमाका इतना भयावह था कि 50 मीटर तक तबाही का असर दिखा और पीड़ितों के शरीर के हिस्से दूर-दूर तक बिखर गए। अब जांच एजेंसियों ने एक पेड़ पर लटकी हुई लाश बरामद की है, जिससे मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है।
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली आतंकवादी विस्फोट की घटना पर कहा, “इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। बेगुनाह लोगों का इस तरह बेरहमी से कत्ल करना कोई भी धर्म इस चीज की इजाज़त नहीं देती है। कार्रवाई चल रही है, जाँच जारी रहेगी,… pic.twitter.com/EDS3aOA4jq — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2025
विस्फोट इतना पावरफुल था कि एक व्यक्ति का शरीर सीधे हवा में उछल गया और कुछ मीटर दूर एक पेड़ में जाकर फंस गया। जांच एजेंसियों को यह लाश अगले दिन सुबह सबूत तलाशते वक्त दिखी। अधिकारी बताते हैं कि पहले मृतकों की संख्या आठ थी, लेकिन इस शव के मिलने के बाद आंकड़ा दस तक पहुंच गया। यह नज़ारा इतना चौंकाने वाला था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ पल तक सन्न रह गए।
ब्लास्ट ने इलाके का नक्शा बदल दिया। कंक्रीट की दीवारें दरक गईं, शीशे टूट गए और धातु के टुकड़े हवा में उड़ने लगे। मेट्रो स्टेशन और पास के मंदिर की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गईं। वहां खड़ी गाड़ियों में आग लग गई, और लोग धुएं के बीच जान बचाने को भागते दिखे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली आतंकी हमला: फैज़-ए-इलाही मस्जिद में गया था डॉक्टर उमर, CCTV फुटेज से आया सामने
धमाके के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक तेज रोशनी और विस्फोट की आवाज ने चारों ओर अंधेरा और अफरा-तफरी फैला दी। एक चश्मदीद ने बताया कि पूरा इलाका हिल गया… लगा जैसे धरती कांप रही हो।