भारतीय सेना के जवान, (फाइल फोटो)
Jammu-Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से की जा रही एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। कुपवाड़ा के माछिल और दुदनियाल सेक्टर में सोमवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की फिराक में थे। सेना के जवान अभी भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की संभावना को खारिज किया जा सके।
घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है, जब सीमा पर तैनात जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। अग्रिम क्षेत्र में तैनात सैनिकों ने सीमा बाड़ के पास हलचल देखते ही तुरंत एक्शन लिया। सूत्रों के मुताबिक, जवानों के लोकेशन पर पहुंचते ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस संक्षिप्त लेकिन तीव्र मुठभेड़ में दो घुसपैठिए आतंकी मारे गए। भारतीय सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एलओसी पर हलचल देखने के बाद फायरिंग हुई थी और इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ की किसी कोशिश की पूरी पुष्टि के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है। यह कार्रवाई दर्शाती है कि खराब मौसम के बावजूद आतंकी समूह सीमा पार से भारत में घुसने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षाबल भी पूरी तरह अलर्ट हैं और उनकी मुस्तैदी के चलते ही यह घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई है। इलाके की पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद ही आगे की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
कुपवाड़ा सेक्टर में सुरक्षाबलों का यह दूसरा बड़ा सफल ऑपरेशन है। इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के वारसन इलाके के ब्रिजथोर वन क्षेत्र में एक बड़े आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया था। श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कोर ने विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की थी। तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।
ये भी पढ़ें: वाई पूरन कुमार केस में DGP कपूर की छुट्टी, राहुल-चिराग आज IPS अफसर के परिवार से करेंगे मुलाकात
वारसन इलाके के ठिकाने से बरामद हुए सामानों में दो एके सीरीज राइफलें, चार रॉकेट लॉन्चर और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा शामिल था। इसके अलावा, अन्य युद्ध संबंधी सामान भी बरामद किए गए थे।