लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी से मचा हड़कंप
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट किए जाने की फर्जी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बृहस्पतिवार सुबह गहन जांच की। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
अधिकारीू ने जांच के बाद बताया कि, ‘‘हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि, घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।”
दो दिन पहले ही राजस्थान के जयपुर से आई इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट में एक अलग इलाके में पार्क किया गया। इस विमान में कितने यात्री सवार थे अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही किसी प्रकार की हानि की खबर भी नहीं है।
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई ने एक बयान में कहा कि जयपुर (JAI) से मुंबई (BOM) जा रहे एक विमान में एक धमकी भरा नोट मिला। एहतियात के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। फ्लाइट रात 8.50 बजे सुरक्षित रूप से उतर गई।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहाम क्लिक करें
दिल्ली के डीपीएस (Dwarka DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्कूल को उड़ाने वाला धमकी भरा मेल रात को आया था, दिल्ली पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तुरंत मौके पर पहुंची। खबर मिलते हीं अलर्ट मोड पर, अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कर्मियों, दमकल टीमों और बम निरोधक दस्तों को खतरे वाले स्थानों पर भेजकर कार्रवाई की गई। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।