एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Air Chief Marshall AP Singh: भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को उन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया जिसमें कहा जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त राजनीतिक प्रतिबंधों की वजह से भारत ने कुछ एयरक्राफ्ट गंवाए हैं। एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देश के राजनीतिक नेतृत्व की “राजनीतिक इच्छाशक्ति” और “स्पष्ट निर्देशों” पर आधारित थी।
इंडियन एयरफोर्स चीफ अमर प्रीत सिंह ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा, “राजनीतिक इच्छाशक्ति थी, हमें स्पष्ट निर्देश दिए गए थे और कोई प्रतिबंध नहीं थे।” उन्होंने इसे ऑपरेशन की सफलता का एक प्रमुख कारण बताया।
वायुसेना प्रमुख ने आगे कहा कि अगर कोई बाधाएं थीं, तो वे स्व-निर्मित थीं, इसके बावजूद हमने तय किया कि कितना आगे बढ़ना है। हमें योजना बनाने और उसे लागू करने की पूरी आज़ादी थी। हमारे हमले सोच-समझकर किए गए थे क्योंकि हम इसके बारे में परिपक्व होना चाहते थे। तीनों सेनाओं के बीच एक समन्वय था।”
गौरतलब है कि उनकी यह टिप्पणी इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक सेमिनार में कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने राजनीतिक बाध्यताओं के कारण कुछ लड़ाकू विमान खो दिए।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक सेमिनार में बोलते हुए, कैप्टन कुमार ने कहा था कि “हो सकता है कि मैं इस दावे से सहमत नहीं हूं कि भारत ने कई सारे विमान खो दिए, लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि हमने कुछ विमान खो दिए और ऐसा केवल राजनीतिक नेतृत्व द्वारा दी गई बाध्यता के कारण हुआ।”
एपी सिंह ने खुलासा किया कि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने आक्रमण के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक AEW&C/ELINT विमान (जो कि हवाई निगरानी और पूर्व चेतावनी के लिए इस्तेमाल किया जाता है ) को नष्ट कर दिया था। इसके इलावा हमने जैकोबाबाद में कुछ खड़े F-16 विमान नष्ट कर दिए गए और AEW&C को भोलारी में मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए, एयर चीफ मार्शल बोले- 90 घंटे में ही कांप गया PAK
आपको बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 9 की रात में भारत पर हमला किया था जिसका भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।