भारतीय सुरक्षा बल (सौजन्य-एक्स)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार मुठभेड़ शुरू हुई थी। जहां शनिवार को चिनार कौर ने यहां 3 से 4 आतंकियों की छुपे रहने की खबर दी थी। इस खबर के बाद भारतीय सेना को लगातार कड़े बंदोबस्त के साथ तैनात किया गया था और आज खबर आ रही है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने यहां छुपे 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर के बाद से ही पूरे इलाके में घेराबंदी कड़ी कर दी गई है।
अभी भी यहां आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल अभी अलर्ट है। जानकारी के लिए बताते चले कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। इस चुनाव का अब 8 अक्टूबर को मतगणना किया जाना है। इस बीच आतंकवादियों की गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेना चौकन्ना है और राज्य में भारी सुरक्षा इंतजाम लगा दिए गए है।
भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने भारतीय सेना को कुपवाड़ा के गुगलधार में संदिग्ध गतिविधि होने के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद हुए एनकाउंटर से बहुत-सी चीजें सामने आयी। सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और बाकी घातक सामग्री जब्त की गई, जिससे साफ पता चलता है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- NIA ने जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों में की छापेमारी, आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हैं मामला
इसके बाद से सेना लगातार आतंकियों का खात्मा करने में लगी हुई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराने के बाद उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद जैसी घातक चीजें बरामद किए है। सेना पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है और पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में रख रही है।
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट ने महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली पार्टी को वोट देने की अपील की