ट्रेन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Train Ticket Price Increase: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में बदलाव की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि रेलवे ने इसे किराया वृद्धि के बजाय किराये का युक्तिकरण (Rationalisation) कहा है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होगा। नए नियमों के मुताबिक:
मान लीजिए आप नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। नए नियम के अनुसार, आपकी टिकट की कीमत में सिर्फ 10 रुपये की वृद्धि होगी। हालांकि यह रकम थोड़ी सी लग सकती है, लेकिन लाखों यात्री जब ऐसा करेंगे, तो रेलवे को इस छोटे बदलाव से 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिल सकते हैं।
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Trains) और मंथली सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा, अगर आप साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक यात्रा करते हैं, तो आपको इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा। इससे छोटे सफर करने वाले यात्रियों का बजट प्रभावित नहीं होगा।
रेलवे के किराए में वृद्धि की सबसे बड़ी वजह इसका बढ़ता हुआ खर्च है। पिछले एक दशक में रेलवे ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है, जिसके कारण कर्मचारियों की संख्या और उन पर होने वाला खर्च बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- असम लेबर वेलफेयर फंड घोटाला: ED ने मुख्य आरोपी को दबोचा, मजदूरों के ₹121 करोड़ डकारने का आरोप
आंकड़ों के अनुसार, रेलवे का मैनपावर खर्च अब 1,15,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, और पेंशन का बोझ भी 60,000 करोड़ रुपये हो गया है। 2024-25 में रेलवे के संचालन की कुल लागत 2,63,000 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। इतनी भारी लागत और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए रेलवे को नए आय स्रोतों की जरूरत है, इसी वजह से यात्री किराए में यह मामूली एडजस्टमेंट किया गया है।