सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, फोटो- सोशल मीडिया
Army Chief Issues Warning to Pakistan: राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना गांव में सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को सीधी धमकी दे डाली। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत एक देश के रूप में पूरी तरह तैयार है; उन्होंने जवानों से सतर्क रहने का आह्वान किया और ऑपरेशन सिंदूर जैसी पिछली कार्रवाईयों का हवाला देते हुए नई सख्ती का संकेत भी दिया। जानिए क्यों।
घड़साना गांव के कार्यक्रम में बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा, “एक देश के रूप में भारत पूरी तरह से तैयार है। इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे…अगर पाकिस्तान भौगोलिक उपस्थिति बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद रोकना होगा।”
आर्मी चीफ ने सैनिकों से कहा कि उन्हें सतत् तैयार रहना होगा। उन्होंने सैनिकों को प्रेरित करते हुए कहा, “अगर ईश्वर ने चाहा तो आपको जल्द ही मौका मिलेगा।” यह बयान युद्ध‑तैयारी और मनोबल दोनों पर जोर का संकेत था।
जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए कहा कि उस कार्रवाई के दौरान भारत ने आतंकी ठिकानों से जुड़े प्रमाण दुनिया के समक्ष रखे थे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के अंतर्गत 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ ठिकानों को निशाना बनाया था जिनमें से सात थलसेना और दो वायुसेना ने अंजाम दिए थे।
सीमा के निकट रह रहे लोगों की भूमिका पर पूछे जाने पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि आपसी सहयोग के लिए वे इन्हें “आम नागरिक नहीं बल्कि सैनिक” मानते हैं क्योंकि आने वाला संघर्ष राष्ट्र का संघर्ष होगा, केवल सेना का नहीं। यह बयान स्थानीय सुरक्षा और सामाजिक एकजुटता का संदेश देता है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना चीफ का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के 300 KM अंदर घुसकर किया हमला
आर्मी चीफ का यह कड़ा संदेश वायुसेना प्रमुख और रक्षामंत्री द्वारा हाल में दिए गए कड़े बयानों की पृष्ठभूमि में आया है। वायुसेना प्रमुख ने पिछली कार्रवाई में मिली सफलताओं का उल्लेख किया था और रक्षा मंत्री ने भी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी समग्र रूप से यह संकेत देता है कि राजनीतिक‑सैन्य नेतृत्व का रुख फिलहाल त्वरित और निर्णायक उत्तर देने का है।