विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फोटे- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। इसे लेकर मंगलवार (13 मई) को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए औपचारिक बयान जारी किया। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सीधे शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत भी हमला करेगा।
विदेश मंत्रालय ने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया, जिसमें ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की बात कही थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी मुद्दे को भारत-पाकिस्तान ही हल करेंगे। इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी की जरूरत नहीं है।
जंग हारने के बाद ढोल बजाने की आदत- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बयान को लेकर कहा कि पाकिस्तान ने हर जंग हारने के बाद ढोल बजाया है। पाकिस्तान ने भारतीय सेना की क्षमता देखी। ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान के कई जगहों को नुकसान पहुंचाया। हमारा टारगेट आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर थे।
#WATCH | Delhi: “…Claiming victory is an old habit. They did the same in 1971, 1975 and 1999 Kargil War. Dhol bajane ka Paksitan ka purana ravaiyya hai. Parast ho jaye lekin dhol bajao…” says MEA Spokesperson Randhir Jaiswal on Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar’s interview… pic.twitter.com/GxbZDB8UcM
— ANI (@ANI) May 13, 2025
उन्होंने कहा, 9 मई की रात पाकिस्तान का हमला हमने फेल किया। वहां के एयरबेस तबाह होने के बाद पाकिस्तान ने डीजीएमओ लेवल की बातचीत की पेशकश की। पाकिस्तान में हुए हमले की सैटेलाइट पिक्चर मौजूद हैं। जो आपके हर सवाल का जवाब देंगी।
ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या है देश का मूड?