नक्शे से मिटा देने की चेतावनी पर भड़का पाकिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Pakistan Tension News: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। भारतीय सेना प्रमुख के “पाकिस्तान को सोचना होगा कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं” वाले बयान के बाद पाकिस्तानी सेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार देर रात एक आधिकारिक बयान जारी कर पाकिस्तान ने कहा कि अगर अब युद्ध हुआ तो विनाशकारी तबाही होगी और पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। इस बयानबाजी ने दक्षिण एशिया में शांति को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि दोनों परमाणु संपन्न देश एक-दूसरे को सीधी चेतावनी दे रहे हैं।
यह पूरा मामला भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के हालिया बयानों के बाद शुरू हुआ। रक्षामंत्री ने कहा था कि भारत अपनी एकता के लिए किसी भी सीमा को पार कर सकता है। वहीं, सेना प्रमुख ने ‘ऑपरेशन सिंदूर 1.0’ का जिक्र करते हुए कहा था कि इस बार भारत संयम नहीं रखेगा। इन बयानों को पाकिस्तान ने भड़काऊ बताते हुए कहा कि यह आक्रामकता को बढ़ावा देने और मनगढ़ंत बहाने बनाने का एक प्रयास है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर ने अपने बयान में भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुश्मनी का नया दौर शुरू होता है, तो पाकिस्तान पूरी दृढ़ता से जवाब देगा। बयान में कहा गया, “जो लोग एक नया नॉर्मल स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि पाकिस्तान ने जवाब देने का एक नया सामान्य स्थापित कर दिया है, जो तेज, निर्णायक और विनाशकारी होगा।” पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि उनके पास दुश्मन के इलाके के हर कोने तक लड़ाई ले जाने की क्षमता और संकल्प है।
यह भी पढ़ें: भारतीयों की विदेश में वेश्याओं के साथ बदसलूकी, होटल बुलाया और लूट लिया सारा माल; एक रात मे दो वारदात
भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की उस टिप्पणी पर, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को नक्शे पर बने रहने या न रहने की सोचने को कहा था, पाकिस्तान ने सबसे तीखा जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना ने कहा, “जहां तक पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बातें हैं, भारत को पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति आती है, तो मिटना दोनों तरफ से होगा।” गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।