इंडिया गठबंधन मीटिंग (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में 24 पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में संसद के मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि बैठक में 8 प्रमुख मुद्दों को संसद में उठाने के लिए सभी दलों में सहमति बनी है।
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक पर कहा कि ज्यादातर नेताओं ने चिंता जताई कि पहलगाम हमले के आतंकवादियों को सरकार ने अब तक न्याय के कठघरे में नहीं लाया है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी कहां गायब हो गए। आसमान खा गया या जमीन निगल गई।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद ठीक से चले, सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब दे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सदन में मौजूद रहें और वो विपक्ष द्वारा उठाये गए मुद्दों का जवाब दें।
ये भी पढ़ेंःराज से मिलाप, MVA से किनारा! उद्धव ठाकरे ने निकाय चुनाव से पहले बदला पाला
वो 8 मुद्दें जो सदन में उठाएगा विपक्ष
1. पहलगाम आतंकी हमला: प्रमोद तिवारी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के मान सम्मान से पहलगाम आतंकी हमला जुड़ा हुआ है। पहलगाम में आतंकियों ने हमारी माताओं बहनों का सिंदूर उजाड़ा, वो सभी दहशतगर्द कहां चले गए। उन्हें जमीन खा गई या आसमान खा गया।
2. ऑपरेशन सिंदूरः तिवारी ने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर की बात होगी तो सीजफायर की बात जरूर होगी। जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा था तो सीजफायर क्यों किया गया। इसके अलावा ट्रंप ने 24 बार सीजफायर कराने का दावा किया। भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रंप कहां से आ गए। इस पर प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोल रहे हैं।
3. बिहार में SIR: इसके अलावा बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को भी सवाल पूछे जाएंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि नोटबंदी के बाद अब वोटबंदी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में अघोषित आपातकाल लगा है। जनता का वोटिंग राइट खतरे में है।
4. विदेश नीतिः भारत की विदेश नीति पर विपक्ष सवाल उठाएगा। इसमें गाजा के नरसंहार, पाकिस्तान और चीन पर बात होगी।
5. परिसीमन का मुद्दाः तिवारी ने कहा कि मानसून सत्र में कुछ नेताओं ने परिसीमन का मुद्दा भी उठाने को लेकर कहा है।
6. एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जुल्म: एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जुल्म का मुद्दा भी संसद में विपक्ष द्वारा उठाने पर सहमति बनी है।
7.अहमदाबाद प्लेन क्रैश: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भी संसद में विपक्ष सरकार से सवाल पूछेगा।
8. फाइटर प्लेनः ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा