किसानों का ट्रैक्टर मार्च (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आज पूरे देश में भारत के आजादी का 78वां महोत्सव मनाया गया। लेकिन पिछले कुछ सालों की तरह देश के अन्नदाता किसान केंद्र सरकार से आज भी नाराज है, जिसके फलस्वरूप आज यानी स्वतंत्रता दिवस के इस पावन मौके पर पंजाब और हरियाणा के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। किसान अभी भी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करा रहे है।
हलांकि ये पहली बार नहीं है कि जब आज के दिन किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाप प्रदर्शन कर रहे है, इससे पहले भी देश की आजादी का दिन हो या गणतंत्र दिवस किसानों ने एमसएपी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- 40 करोड़ देशवासी ने तोड़ी गुलामी की जंजीर, 140 करोड़ लोग लिखेंगे नए भारत की तकदीर
हरियाणा और पंजाब के किसान लगातार रूप से केंद्र सरकार से फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांग कर रहे है, जिसको लेकर आज भी किसानों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। जहां केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ट्रैक्टर मार्च का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने किया था।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों संगठन किसानों की मांगों के समर्थन में ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग आदि को लेकर 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने अंबाला-नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्हें रोक दिया था।
ये भी पढ़ें:-बंगाल गर्वनर सी वी आनंद बोस ने किया आरजी कर अस्पताल का दौरा, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिले
पुलिस के एक्शन को देखते हुए किसान पुलिस कर्मियों से भिड़ गए थे और तब से शंभू व खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। अमृतसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज और किसान संगठनों के झंडे लगाकर 600 ट्रैक्टरों से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च अटारी से शुरू हुआ और गोल्डन गेट तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय की। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा के अंबाला में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला जो बलाना, शहजादपुर और नारायणगढ़ गांवों से होकर गुजरा। मार्च का नेतृत्व किसान नवदीप सिंह ने किया। पंचकुला के पिंजौर में भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) नेता तेजवीर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला।