File Photo
नई दिल्ली. सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों के लिए सेवा पदक की घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 230 कर्मियों को बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमे वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) भी शामिल है।
पीपीएमजी का एकमात्र पदक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी लौखरकपम इबोम्चा सिंह को दिया जाएगा। यह उनका दूसरा वीरता पदक है। आदेश में कहा गया है कि वामपंथी उग्रवाद या नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 125 कर्मियों के साथ ही जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 71 कर्मियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 11 कर्मियों को उनके वीरतापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
Central Reserve Force (CRPF) got 33 Gallantry Medals on Independence Day that includes 20 Medals for gallantry in five operations conducted in Jammu and kashmir while 13 Medals were conferred on the Bravehearts who displayed gallant action in four operations in LWE infested…
— ANI (@ANI) August 14, 2023
अन्य पदकों में विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाने वाले 82 राष्ट्रपति पुलिस पदक और उल्लेखनीय सेवा के लिए दिए जाने वाले 642 पुलिस पदक शामिल हैं। वीरता के लिए सबसे अधिक 55 पुलिस पदक की घोषणा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए की गयी है। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 33, सीआरपीएफ को 27 और छत्तीसगढ़ पुलिस को 24 पदक दिए जाएंगे। ये पदक साल में दो बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर घोषित किए जाते हैं। (एजेंसी)