सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मानसून ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है। देश के तकरीबन सभी हिस्सों में बारिश का सिलसिला पहले से ही जारी है। वहीं, मंगलवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भी आज भारी बारिश के आसार हैं।
अब तक दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस और चिप-चिपी गर्मी से परेशान थे, लेकिन सोमवार को को देर रात यहां झमककर बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश की उम्मीद है। हालांकि, इस दौरान दिल्लीवासियों को उमस का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी यूपी में येलो अलर्ट जारी हुआ है।
उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भी मानसून आने के बाद से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय, नालंदा में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। जबकि समूचे राज्य में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, उससे सटे मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बाज बादल बरस सकते हैं। मोरेना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में झमाझम बारिश की उम्मीद है। जिसके चलते पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अब बात करते हैं पहाड़ी राज्यों की। हिमाचल प्रदेश के पाँच जिलों में आज तेज़ हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही IMD ने हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान, तेलंगाना और मराठावाड़ा में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कोंकण, घाटमाथा, विदर्भ में भारी बारिश का अलर्ट, अन्य हिस्सो में होगी हल्की वर्षा
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, गुजरात और नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्य।