सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो-तीन दिनों में पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।
पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी इलाकों और कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। आज भी मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में 16 सितंबर को आसमान साफ रहेगा, हालांकि इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 21 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने मध्य भारत के मध्य प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 16 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिमी भारत के कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 16 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, गोरखपुर समेत 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 16 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, कल बिहार में भारी बारिश होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: मुंबई में मूसलधार बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई में भारी बारिश के चलते आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। पुणे, पालघर, अहमदनगर और बीड में ऑरेंज अलर्ट है। पिछले 24 घंटों में कोंकण में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश और मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।